बक्सर : हार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को क्रमश: 15 हजार रुपये एवं 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इस बाबत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो नासिर हुसैन ने बताया कि विभाग के द्वारा राशि खाते में
आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी. इसकी सूची विभाग को सौंप दी गयी है. साथ ही प्रोत्साहन राशि के लिए सभी छात्राओं को सूचित किया गया है कि वे जल्द-से-जल्द आवश्यक कागजात जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करें ताकि उन्हें राशि का भुगतान किया जा सके.