आरा : टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव में बुधवार की रात नाच के दौरान हुई फायिरंग में आठ वर्षीय बच्चे को गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, उसकी मां का आरोप है कि जान-बूझ कर गोली मारी गयी है. उसकी मां ने बताया कि नाच के दौरान वह शामियाने के बाहर खड़ा था़ गोली लगने के बाद आठ वर्षीय सिंधु खलीफा के पुत्र अर्जुन को क्रास मोबाइल के जवानों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है.
वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, बड़की सिंगही गांव में दिलीप नट की बेटी की बरात बिहिया थाने के बेलवनिया गांव से बुधवार की रात आयी थी़ इसमें नाच का इंतजाम था. नर्तकियों ने सतीवाड़ा मंदिर के समीप बने शामियाने में नाच शुरू किया,
जिसके बाद वहां फायरिंग शुरू हो गयी. इस दौरान गांव के आठ वर्षीय अर्जुन नट गोली लग गयी, जिससे वह घायल हो गया़ गोली लगने के बाद वहां मौजूद बराती भाग खड़े हुए. इसी दौरान क्रास मोबाइल के जवान वहां पहुंचे और बच्चे को इलाज