स्कॉर्पियो लूट में शामिल तीन अपराधियों की तलाश में जुटी है पुलिस
Advertisement
दूसरे राज्यों में बेच दी जाती हैं लूट की गाड़ियां
स्कॉर्पियो लूट में शामिल तीन अपराधियों की तलाश में जुटी है पुलिस बक्सर : बक्सर में लूट की घटना के बाद गिरोह द्वारा वाहनों को दूसरे राज्यों में बेच दी जाती है. लाखों रुपये की स्कॉर्पियो महज सत्तर से अस्सी हजार रुपये में बेच दी दी जाती थी. इसका खुलासा स्कॉर्पियो लूट के मामले में […]
बक्सर : बक्सर में लूट की घटना के बाद गिरोह द्वारा वाहनों को दूसरे राज्यों में बेच दी जाती है. लाखों रुपये की स्कॉर्पियो महज सत्तर से अस्सी हजार रुपये में बेच दी दी जाती थी. इसका खुलासा स्कॉर्पियो लूट के मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. इसकी जानकारी एसपी उपेंद्र शर्मा ने गुरुवार को नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को स्कॉर्पियो लूट की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं.
गिरोह द्वारा बक्सर सहित अन्य जिलों में वाहन लूटने के बाद उसे यूपी सहित अन्य राज्यों में कम दाम पर बेच दिया जाता है. किसी को भनक न लगे, इसके लिए सदस्यों द्वारा वाहन के कल-पूर्जों को अलग कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि पूरे गिरोह की पहचान कर ली गयी है. लूट में पांच अपराधी शामिल थे. इनमें दो गिरफ्तार कर लिये गये हैं. उनकी निशानदेही पर फरार चल रहे दो अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके पर डीएसपी शैशव यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. बता दें कि बुधवार को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो लूट की एक घटना को विफल कर दिया था. मौके से चंचल मिश्रा व आशुतोष दूबे नामक दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से दो पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया था.
आरा रिमांड होम से भागा था चंचल : स्कॉर्पियो लूट का मुख्य आरोपित मुफ्फसिल थाने के करहंसी गांव निवासी चंचल मिश्रा शातिर अपराधी है. कम उम्र में ही वह रंगदारी व लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि चंचल मिश्रा को रंगदारी के मामले में कुछ माह पहले गिरफ्तार किया गया था. किशोर होने के कारण उसे आरा स्थित रिमांड होम में रखा गया था. जमानत मिलने पर वह रिमांड होम से भाग गया था.
लूट के लिए भभुआ से खरीदा गया था हथियार
स्कॉर्पियो लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने भभुआ के एक सप्लायर से हथियारों की खरीद की थी. इसकी जानकारी एसपी ने दी. एसपी के अनुसार, चंचल मिश्रा ने बताया कि भभुआ के रहनेवाला आशुतोष पांडेय से हथियार खरीदा था. इसके लिए उसने तीस हजार रुपये खर्च किये थे. आशुतोष पांडेय कुख्यात अपराधी है और हथियारों की तस्करी भी करता है. एसपी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि चंचल मिश्रा भभुआ के आशुतोष पांडेय के संपर्क में कैसे आया. बताया कि आशुतोष पांडेय को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement