बक्सर : डीएवी के प्राचार्य अनिल सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में सोमवार को पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ की. जिस व्यक्ति के नाम से पत्र भेज कर रंगदारी मांगी गयी है. इसके पहले भी इसी नाम से रंगदारी की मांग की गयी थी. इस मामले को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए दो लोगों से पूछताछ भी की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश में फसाने का प्रतीत हो रहा है.
फिलहाल मामले की जांच के लिए नगर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस पत्र भेजे जानेवाले व्यक्ति की भी तलाश में जुट गयी है. वहीं, पहले के भेजे गये पत्र और दूसरे पत्र की भी लिखावट की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि एक ही व्यक्ति द्वारा तो कार्य नहीं हुआ है.