बक्सर : नगर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह स्थल पर सात जून से दस जून तक सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. विवाह महोत्सव का आयोजन जयपुर से आयी राम भक्तों की मंडली के द्वारा होगा.
आश्रम के महंत राजाराम शरण जी महाराज ने बताया कि जयपुर के राम प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में राम भक्त की मंडली प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न भागों में विवाह महोत्सव का आयोजन करती है. इस वर्ष भगवान राम की शिक्षा स्थली पर मौका मिला है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.