देखनेवालों का लगा रहा तांता
Advertisement
एक-दूसरी से चिपकी जुड़वां बच्चियों का जन्म
देखनेवालों का लगा रहा तांता सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने किया बनारस रेफर बक्सर/धनसोई : धनसोई बाजार के एक निजी क्लिनिक में अद्भूत बच्चियों ने जन्म लिया, जिनका दो सिर, चार हाथ, दो पैर पर शरीर एक है. बच्चियों का जन्म अहले सुबह चार बज कर 55 मिनट पर डॉ सीमा सिंह के क्लिनिक में […]
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने किया बनारस रेफर
बक्सर/धनसोई : धनसोई बाजार के एक निजी क्लिनिक में अद्भूत बच्चियों ने जन्म लिया, जिनका दो सिर, चार हाथ, दो पैर पर शरीर एक है. बच्चियों का जन्म अहले सुबह चार बज कर 55 मिनट पर डॉ सीमा सिंह के क्लिनिक में रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के गंगाढ़ी गांव के रहनेवाली छोटक यादव की पत्नी शिवरातो देवी ने दिया. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. जैसे ही डॉक्टर ने बताया कि बच्चा अजीब तरह का पैदा लिया है,
वैसे ही बच्चों को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में लगने लगी. प्रसव के बाद बच्चियों का वजन 4.50 ग्राम था़ डॉ सीमा ने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. गुरुवार को बक्सर सदर अस्पताल में इस जुड़वां बच्चियों का इलाज शुरू हुआ, लेकिन बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि जुड़वां बच्चियों के दो-दो पैर एक दूसरे के विपरीत दिशा में हैं तथा अलग-अलग सिर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement