बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलखंड के जमानियां स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे डाउन रूट से गुजर रही किसी ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. यात्रियों की सूचना पर एसएम जमानियां ने जीआरपी, दिलदारनगर को मेमो भेज इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने शव को कब्जे में ले कर उसकी शिनाख्त में जुट गये, तभी युवक के परिजन भी उसे तलाशते हुए स्टेशन पहुंच गये
और उसकी पहचान यूपी के गाजीपुर जिला के जमानियां कस्बा निवासी पंकज खरवार 35 वर्ष पुत्र राम अवतार खरवार के रूप में की. जीआरपी ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिये गाजीपुर भेज दिया. दिलदारनगर जीआरपी के उप निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि मृतक घर से घरेलु विवाद कर निकल आया था.उसका निजी घर जमानिया स्टेशन से महज पांच किलोमीट की दूरी पर जमानिया कस्बा में है.
युवक की शादी हो चुकी थी और मृतक दो बच्चों का बाप भी बताया जाता है. घर में किस बात को लेकर विवाद हुआ. इस संबंध में उसके परिवार के लोग खुल कर नहीं बोल पाये. वह किसी तरह मजदूरी करके ही अपने परिवार का पेट पालता था. सूत्रों ने बताया कि युवक ट्रेन से कट कर दो टुकड़ों में बंट गया और उसके सीने से ही शव के दो टुकड़े हो गये, जिसे एक कर जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.