Advertisement
कदम नहीं उठा रहा नगर पर्षद व स्थानीय प्रशासन
डुमरांव : लग्न परवान पर है. हर दिन सैकड़ों शादियां संपन्न होती है़ं नगर पर्षद क्षेत्र के व्यस्तम सड़कों पर समारोह की सुगमता को लेकर एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े मैरेज हॉल बने हैं, जहां दिन रात शादियां संपन्न होती हैं. इन लाज के संचालकों द्वारा प्रतिदिन 20 हजार से 50 हजार रुपये तक बुकिंग […]
डुमरांव : लग्न परवान पर है. हर दिन सैकड़ों शादियां संपन्न होती है़ं नगर पर्षद क्षेत्र के व्यस्तम सड़कों पर समारोह की सुगमता को लेकर एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े मैरेज हॉल बने हैं, जहां दिन रात शादियां संपन्न होती हैं. इन लाज के संचालकों द्वारा प्रतिदिन 20 हजार से 50 हजार रुपये तक बुकिंग की जाती है, लेकिन लॉजों में पाॅर्किंग की कोई सुविधा नहीं है़ पाॅर्किंग के अभाव में सड़क पर ही लोग अपने वाहनों को लगा देते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
लाउडस्पीकर की शोर से परेशानी
मैरेज हॉल में समारोह के दौरान लाउडस्पीकर के शोर से मोहल्ले के लोग जहां दिन रात परेशान होते है़ं वहीं, बुजुर्ग व बीमार लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है़ लॉज के बगल में बसे विश्वनाथ, रोहित व मनोरमा कहते हैं कि तेज शोर में डीजे बजाने से बच्चे व बुजुर्ग रात भर नींद नहीं लेे पाते हैं और रतजगा कर रात गुजारना पड़ता है़ वहीं, पड़ोसी की मानें, तो अगर कोई बीमार पड़े, तो इस शोर से बचाना मुश्किल हो जाता है़
मैरेज हॉल की गंदगी सड़कों पर
मैरेज हॉल में समारोह समाप्त होने के बाद सारा गंदगी सड़कों पर ही फेंक दिया जाता है, जिसे जानवर घंटों तक बिखेरे रहते है़ं ऐसी स्थिति में राहगीरों को मुश्किलें खड़ी होती है़ं राहगीर विमला, राकेश, सुधाकर व रोहिणी बताते हैं कि लॉज के कर्मचारी कार्यक्रम के दौरान उपयोग में लाये गये सामान के जूठे बरतनों व कचरों को सड़कों पर ही फेंक देते हैं, जिससे बदबू उठती है़ विवश होकर लोग रास्ते बदल कर घर पहुंचते हैं.
एक्ट का लाभ उठा रहे संचालक
नगर पर्षद एक्ट में मैरेज हॉल के संचालन को लेकर कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है़ नप सिर्फ मैरेज हॉल से व्यावसायिक होल्डिंग टैक्स वसूली करता है़ मैरेज हॉल के कचरे को सिवरेज लाइन में फेंकने के लिए कोई अलग से राशि नहीं वसूली जाती है और ना ही गंदगी फेकने के एवज में नोटिस जारी किया जाता है़
कदम उठाने की तैयारी में नप
नगर पर्षद क्षेत्र में मैरेज हॉल से नप प्रशासन परेशानी झेलता है. संचालकों पर लगाम लगे इसको लेकर प्रशासन बोर्ड की बैठक में रणनीति तय करेगा. उप चेयरमैन चुनमुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि लॉज को लेकर अबतक कोई कारगर नियम नहीं बनाया गया है, लेकिन मैरेज हॉल के क्षेत्रफल के अनुरूप एक दिन का शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव लाया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement