उद्घाटन का इंतजार. पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी का सपना हुआ साकार
Advertisement
नैनीजोर में गंगा नदी पर पीपा पुल बन कर तैयार
उद्घाटन का इंतजार. पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी का सपना हुआ साकार पुल की मांग को लेकर कई बार किया था आमरण अनशन ब्रह्मपुर : प्रखंड के लोगों के लिए दो हजार सोलह इतिहास के पन्नों में यादगार के रूप में दर्ज हो गया. कारण की गंगा नदी पर पीपा पुल का उनका पूरा हो […]
पुल की मांग को लेकर कई बार किया था आमरण अनशन
ब्रह्मपुर : प्रखंड के लोगों के लिए दो हजार सोलह इतिहास के पन्नों में यादगार के रूप में दर्ज हो गया. कारण की गंगा नदी पर पीपा पुल का उनका पूरा हो गया़ इस सपने को धरातल पर उतारने का श्रेय भाजपा के पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी एवं नैनीजोर के उन तमाम लोगों को जाता है,
जो डॉ स्वामीनाथ तिवारी के साथ दृढ़ता के साथ खड़े रहे़ भाजपा के साथ जब नीतीश कुमार की सरकार थी, उस समय प्रदेश भाजपा बुद्धिजीवी मंच के उपाध्यक्ष शंभूनाथ पांडेय ने नीतीश जी को उक्त स्थल का निरीक्षण करा कर पुल बनाने की मांग की थी़ यह पुल ऐतिहासिक इस मामले में भी है कि डॉ तिवारी गंगा नदी पर पीपा पुल को लेकर नैनीजोर के बिहार घाट पर तीन बार आमरण अनशन कर चुके हैं.
पिछले साल दो अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठे श्री तिवारी को अनशन के दसवें दिन सरकार के प्रतिनिधियों ने तीन महीने का समय पुल निर्माण के लिए दिया था, लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी इस दिशा में सरकार ने कोई पहल नहीं की, तो 26 जनवरी को सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध करो या मरो का नारा लगाते हुए दस दिनों तक श्री तिवारी अनशन पर रहे़ 80 वर्षीय डॉ तिवारी का सत्याग्रह अंतत: ब्रह्मपुर के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुआ़ हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी पुल का उद्घाटन नहीं हुआ है, लेकिन लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है.
पुल निर्माण से फायदा
गंगा नदी पर पीपा पुल बन जाने से घंटों नाव से पार करने और इंतजार करने में लगता था, वो मात्र पांच मिनट हो गया़ हजारों किसानों को इस पुल से फायदा हुआ, जिनकी हजारों एकड़ जमीन गंगा के उस पार है़ ब्रह्मपुर से बलिया जाना बक्सर जाने इतना आसान हुआ़
क्या कहते हैं डॉ स्वामीनाथ तिवारी
डॉ स्वामीनाथ तिवारी का कहना है कि सरकार को वर्षों पहले इस काम को कर देना चाहिए था. क्योंकि यह विकास से जुड़ा मुद्दा था़ फिर भी देर आये दुरुस्त आये. आम जनता के लिए यह सपना था, जो लंबी लड़ाई के बाद पूरा हुआ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement