28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री का काफिला बोलेरो से टकराया, चार कर्मी जख्मी

घायल सुरक्षा कर्मियों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज बक्सर : जलवांसी मोड़ के पास राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री का काफिला बोलेरो से टकरा गया. इसमें मंत्री के चार बॉडीगार्ड जख्मी हो गये. सभी बॉडीगार्डों को स्थानीय सदर अस्पताल में देर रात इलाज कराया गया और उसके बाद छुट्टी दे दी गयी. […]

घायल सुरक्षा कर्मियों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

बक्सर : जलवांसी मोड़ के पास राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री का काफिला बोलेरो से टकरा गया. इसमें मंत्री के चार बॉडीगार्ड जख्मी हो गये. सभी बॉडीगार्डों को स्थानीय सदर अस्पताल में देर रात इलाज कराया गया और उसके बाद छुट्टी दे दी गयी. इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात 8 बजे मंत्री संतोष कुमार निराला अपने साथ सुरक्षा कर्मियों के साथ घर जा रहे थे,
तभी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जलवांसी मोड़ के पास दूसरी गाड़ी से टकरा कर चार सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गये. इसमें मंत्री बाल-बाल बच गये. बोलेरो ने इनके काफिले को सामने से टक्कर मारी. बाद में बोलेरो को इटाढ़ी में पकड़ लिया गया. घायल सुरक्षा कर्मियों में करगहर रोहतास के अजय कुमार तिवारी,
जहानाबाद के कंचन कुमार, दिलदारनगर के चालक जामवंत सिंह यादव व बिहिया भोजपुर के सुरेंद्र कुमार शाामिल हैं. इस हादसे में गाड़ी नंबर बीआर44पी-3014 को भी नुकसान पहुंचा है. कुछ लोगों का कहना है कि काफिले को किसी ने टक्कर नहीं मारी, बल्कि स्वयं वह गाड़ी पलट गयी, जिसमें सुरक्षा कर्मी घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें