ब्रह्मपुर : वन विभाग द्वारा लगाये गये वृक्षों की रक्षा करने के लिए नियुक्त पशु रक्षकों ने वनपाल के विरुद्ध मनमानी एवं दमनात्मक रवैये के खिलाफ वन क्षेत्र पदाधिकारी से गुहार लगायी है़ मालूम हो कि इन पशु रक्षकों का वेतन जनवरी से ही बकाया है. साथ ही दिसंबर, 2015 तक दिये गये वेतन में वनपाल द्वारा 35 दिनों का वेतन काट लिया गया है़ इस बाबत पूछे जाने पर वनपाल द्वारा कार्यालय का हवाला देकर उलटा पटी पढ़ा दिया गया है़
सतीश ओझा, रामप्रवेश यादव, रवींद्र सिंह, बबन सिंह, मनोज कुमार यादव, रघुनाथ यादव, रामजी यादव आदि ने आरोप लगाया की उन्हें कार्य स्थल से हटा कर एक महीने तक ब्रह्मपुर पौधशाला में फोर लाइन से काटी गयी लकडी का चाटा लगवाया गया, जो कि अन्यायपूर्ण है़ वनपाल सुशील कुमार मिश्रा द्वारा इन सभी लोगों से सादा कागज पर जबरदस्ती साइन करवाया गया है, जिसकी शिकायत वन संरक्षक पदाधिकारी पटना एवं वन प्रमडंल पदाधिकारी बक्सर से की गयी है़