चौसा : प्रखंड के बनारपुर गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में चार दिवसीय श्रीमद् प्रज्ञा पुराण संगीतमय कथा एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सोमवार को कलश भरी के साथ प्रारंभ हो गया. जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट, गायत्री शक्ति पीठ बक्सर के तत्वावधान में आयोजित इस नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पहले दिन सोमवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गयी, जो यज्ञशाला से हाथी, घोड़े व गाजा बाजा के साथ बनारपुर, अखौरीपुर गोला,
नरैनापुर, यादव मोड़, बारा मोड़, चांदी मोड़, चौसा दुर्गा मंदिर, गड़हीदिवाल होते हुए चौसा स्थित महादेवा गंगा घाट पंहुचा, जहां हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में स्नान कर कलश में जलभरी किया.जलभरी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा जय श्री श्याम के नारे लगाये गये. इस दौरान आयोजक विमलेश चौबे, सुजीत राय, अशोक तिवारी समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे.