बक्सर : शुक्रवार को बक्सर-बरूना स्टेशन के बीच नदॉव हाॅल्ट के समीप यात्री पर हुए हमले में इस्तेमाल किये गये हथियार को पुलिस ने रेलवे टैक से बरामद कर लिया. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बता दें कि शुकवार को नदाव हाॅल्ट के समीप पैसेंजर ट्रेन में घुस कर अपराधियों ने मुसाफिरगंज निवासी कन्हैया प्रसाद को गोली मार दी,
जिसमें कन्हैया प्रसाद बुरी तरह जख्मी हो गया़ फिलहाल गोली क्यो मारी गयी है, इसका पता पुलिस को नहीं चल पाया है़ क्योंकि पीड़ित कन्हैया के अनुसार उसकी किसी के साथ गहरी दुश्मनी नहीं थी़ कन्हैया का इलाज फिलहाल अदर अस्पताल में चल रहा़ कन्हैया मुसाफिरगंज में एक छोटी सी दुकान चला कर अपने परिवार का भरष-पोषण करता है.