बक्सर कोर्ट : अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा हत्याकांड में अब तक चार नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि शेष एक अब भी फरार है. अधिवक्ता की बेटी से छेड़खानी करनेवाले और कांड के प्रमुख अभियुक्त गोपाल श्रीवास्तव उर्फ सल्लु श्रीवास्तव ने न्यायालय से अधिवक्ता मुहैया कराने की मांग की है.
आवेदन में आरोपित ने लिखा है कि बचाव करने के लिए कोर्ट मुझे एक अधिवक्ता मुहैया कराये. ज्ञात हो कि अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा हत्याकांड के बाद बक्सर व डुमरांव के अधिवक्ताओं ने इस मामले में केस नहीं लड़ने का फैसला किया था और अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं ने इस पर आम सहमति जतायी थी.