23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय-भैंस की चोरी करते-करते कुख्यात बन गया रिंकू यादव

मंगलवार को सर्विस रिवाल्वर से फायर कर थानेदार ने बचायी जान पिछली गिरफ्तारी में थाने पर हंगामा कर छुड़ा कर ले भागे थे समर्थक बगेनगोला : नया साल बगेनगोला थाना पुलिस के लिये अच्छा नहीं रहा. एक वांछित अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस को ग्रामीणों के पथराव में घायल होकर पीछे लौटना पड़ा. मंगलवार को […]

मंगलवार को सर्विस रिवाल्वर से फायर कर थानेदार ने बचायी जान

पिछली गिरफ्तारी में थाने पर हंगामा कर छुड़ा कर ले भागे थे समर्थक
बगेनगोला : नया साल बगेनगोला थाना पुलिस के लिये अच्छा नहीं रहा. एक वांछित अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस को ग्रामीणों के पथराव में घायल होकर पीछे लौटना पड़ा. मंगलवार को खचरीयांव गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस के पंजे से वांछित अपराधी भी फरार हो गया और ग्रामीणों के पत्थरबाजी में एक थानेदार सहित एक आरक्षी जख्मी हो गया. थानेदार अगर सर्विस रिवाल्वर से फायर नहीं करते, तो उग्र ग्रामीण भागते नहीं.
घटना के बाद डीएसपी कमलापति सिंह ने पीओ का निरीक्षण कर गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिंकू यादव पहले छोटी-मोटी गाय, भैंस की चोरी किया करता था. वर्ष 2011, के बाद से बक्सर, भोजपुर और रोहतास जिले के मोस्टवाटेंड की श्रेणी में अा गया. बक्सर जिले के बगेनगोला थाना में दो केस, ब्रह्मपुर थाने में सात केस, नावानगर थाने में पांच केस, रोहतास जिले के दावथ थाने में एक केस. वहीं, भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में दो केस लंबित हैं. रिंकू यादव पर कुल 13 मामले दर्ज हैं. वर्ष 2011, से पुलिस इन सभी मामलाें में आरोपित को खोज रही है.
मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उसके घर खचरीयांव में छापेमारी की गयी. पुलिस की गाड़ी को देखते ही पुलिस पर रोड़बाजी होने लगी, जिसका फायदा उठा कर रिंकू पुलिस के हाथ आते-आते निकल गया. रिंकू की आपराधिक पृष्ठभूमि बचपन में खेत से अनाज, पौधे व गाय-भैंस खुलना था.
ब्रह्मपुर में एक घड़ी दुकान में चोरी के आरोप में भी वह जेल की हवा खा चुका है. वर्ष 2011, से वह अपराध की दुनिया में पूरी तरह से सक्रिय हो गया और विभिन्न थाना क्षेत्राें में पिछले पांच सालों में ताबड़तोड़ लूट की सात घटनाएं, दो आर्म्स एक्ट, दो रंगदारी सहित कुल 13 मामलों में पुलिस की फाइलों में नामजद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें