धनसोई : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के दलित बस्ती में बुधवार की रात ढिबरी गिरने के कारण दिनेश राम के घर में आग लग गयी, जिससे घर में रखा अनाज समेत बीस बोझा धान की फसल जल कर खाक हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार रोज की तरह दिनेश के परिजनाें ने एक ढिबरी को जलता छोड़ कर सो गये.
न जाने कब ढिबरी गिर कर झोंपड़ीनुमा घर को अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटे देख कर पड़ोसियों ने हल्ला मचाया, तब जाकर घर में सो रहे लोगों की जान बची. इस घटना में घर में रखा गया अनाज, खाने पीने की वस्तुएं, कपड़ा, बिछावन सहित अन्य सामान भी जल कर खाक हो गया़ पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.