Advertisement
स्टेशन पर नो पॉर्किंग, रोड पर कब्जा
परेशानी. स्टेशन के बाहर खड़े वाहनों पर जीआरपी करता है जुर्माना, बाहर में टेंपोंवालों का कब्जा बक्सर : स्टेशन पर रोजाना 12 हजार के आसपास यात्री सफर करने के लिए पहुंचते हैं़ इनमे कई ऐसे भी यात्री होते हैं, जो अपने निजी वाहनों से परिवार के साथ पहुंचे हैं़ ऐसे में स्टेशन परिसर में पॉर्किंग […]
परेशानी. स्टेशन के बाहर खड़े वाहनों पर जीआरपी करता है जुर्माना, बाहर में टेंपोंवालों का कब्जा
बक्सर : स्टेशन पर रोजाना 12 हजार के आसपास यात्री सफर करने के लिए पहुंचते हैं़ इनमे कई ऐसे भी यात्री होते हैं, जो अपने निजी वाहनों से परिवार के साथ पहुंचे हैं़ ऐसे में स्टेशन परिसर में पॉर्किंग की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को अपने वाहनों को जहां-तहां पाॅर्क करना पड़ता है़
इससे जाम की स्थिति भी बन जाती है़ वहीं, स्टेशन परिसर के बाहर टेंपोंचालकों का कब्जा हो गया है, जिससे आये दिन यात्रियों के साथ झड़प की स्थिति बनती है़
बक्सर :बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पार्किंग की स्थायी व्यवस्था नहीं होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पडता है.रोजाना ट्रेन पकडने के लिए हजारों यात्री बक्सर स्टेशन आते हैं, जिसमें सैकडों यात्री अपने निजी वाहनों से आते हैं.लेकिन, पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को अपना वाहन स्टेशन से काफी दूर ही खड़ा करना पड़ता है. ऐसे में बुजुर्ग व मरीजों का लंबी दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.यदि कोई मजबूरी में वाहन को स्टेशन के बाहरी परिसर में खड़ा कर दिया, तो रेलवे पुलिस जुर्माना भी लगाती है.वहीं,स्टेशन के बाहरी परिसर में रोजाना टेंपों का जमावड़ा रहता है.लेकिन, पुलिस प्रशासन मौन है.टेंपों की संख्या मानक के हिसाब से बहुत ज्यादा है.सूत्रों के मुताबिक परमिट के बगैर भी टेंपोंचालक अपना टेंपों स्टेशन के बाहरी परिसर में पार्क करते हैं.हालांकि इस संबंध में स्टेशन मास्टर एमके पांडेय ने बताया कि बाइक पार्क के लिए पार्किंग की व्यवस्था दी जाती है.
रस्सा लगा कर करते हैं घेराबंदी
विगत कई महीनों से स्टेशन के मुख्य द्वार पर रेलवे पुलिस ने मोटा रस्सा और खंभा लगा कर परिसर की घेराबंदी कर रखा है,जिससे कोई भी वाहन पार्क न हो पाये.लेकिन, खास व्यक्तियों के लिए यह रस्सा हटाया जाता है.इसे लेकर यात्रियों के मन में लंबे समय से रेलवे के इस दोहरी नीति को लेकर असंतोष बना है.
वाहनों पर होता है जुर्माना
रेलवे स्टेशन के बाहर स्थायी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से जाने अनजाने में कोई ना कोई यात्री अपना वाहन पार्क कर देता, जिससे रेल पुलिस जुर्माना वसूल करती है. वहीं, बाहरी क्षेत्र पर टेंपोंचालक अपना कब्जा जमाये हुए हैं.उस जगह पर बाइकचालक बाइक पार्क नहीं कर पाते हैं.ऐसे में उन्हें बाइक को इधर-उधर लगाना पड़ता है,जिससे बाइक चोरी होने का डर हमेशा यात्रियों को सताता है.
क्या कहते हैं यात्री
यात्री अनुराग कुमार, पिंटू, शिवशंकर आदि ने बताया कि परिवार व सामान के साथ स्टेशन पहुंचने पर सबसे ज्यादा परेशानी पार्किंग को लेकर होती है.बाहरी परिसर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने पर स्टेशन से काफी दूर ही वाहन को रोक कर उतरना पड़ता है.ऐसे में बैग,अटैची समेत अन्य सामान को स्टेशन तक ले जाने में काफी परेशानी होती है.
क्या कहते हैं स्टेशन मास्टर
स्टेशन मास्टर एमके पांडेय ने बताया कि विशेष परिस्थिति में रस्सा को हटा कर वाहनों काे पार्क कराया जाता है, लेकिन यह सिर्फ वैसे वाहनों को इंट्री होती है, जो यात्री को उतार कर चले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement