बक्सर : उर्दू व बांग्ला शिक्षकों की बहाली के लिए जिले के सभी ग्यारह प्रखंडों ने मेधा सूची अनुमोदन के लिए जिला को सौंप दिया है. डीपीओ स्थापना विनायक पांडेय ने बताया कि प्रखंडों के सभी नियोजन इकाइयों ने सूची सौंप दी है. उन्होंने बताया कि जिले के जिन पंचायतों में उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की बहाली का आवेदन प्राप्त है.
वे जल्द-से-जल्द सूची को सौंप दें और जिन पंचायतों में एक भी आवेदन प्राप्त नही हुआ है.वे इसकी जानकारी लिखित रूप से दें. 14 दिसंबर के पहले पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाई से प्राप्त सूचियों का अनुमोदन कर देना है.शिक्षा विभाग पटना के मुताबिक 28 दिसंबर के पहले किसी भी हाल में नियुक्ति पत्र को बांट देना है.