राजपुर : इस समूह का विकास देख कर इस गांव की अन्य गरीब महिलाओं ने भी मिल कर समूह बनाया है. इन समूहों में मुख्य रूप से जमुना समूह ,पार्वती समूह ,काली समूह ,लक्ष्मी समूह ,राधिका समूह ,गंगा समूह सहित कुल दस समूहों का गठन इस गांव में हो चुका है़
इन सभी महिला समूहों को मिला कर गांव में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक जय हिंद समूह बनाया गया है, जिसकी अध्यक्ष गंगाजला कुंवर हैं, जो विगत माह सितंबर में शराब पीने की वजह से गांव के युवकों एवं पुरुषों के बीच सामाजिक नैतिकता का पतन होते देख महिलाओं ने एकजुट होकर इसका विरोध करने को कहा. इनके नेतृत्व में नशा के खिलाफ आंदोलन चलाते हुए गांव में चल रही शराब की दुकानों को बंद करवा दिया़
वहीं, एक दुकानदार को महिलाओं ने पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, अन्य समूह की महिला अध्यक्ष शनिचरी देवी ,चंपा देवी ,लालमुनी ,मंसा देवी ,तारा देवी ,ललीता देवी ,सुमित्रा देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि दशहरा बाद शिक्षा में सुधार के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलेगा. विदित हो कि इन महिलाओं को शराब माफियाओं और शराबियों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इसके बावजूद ये महिलाएं अपने आंदोलन के प्रति सक्रिय है़ं.