23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगड़ा समाज, तो महिलाओं ने किया आंदोलन

राजपुर : इस समूह का विकास देख कर इस गांव की अन्य गरीब महिलाओं ने भी मिल कर समूह बनाया है. इन समूहों में मुख्य रूप से जमुना समूह ,पार्वती समूह ,काली समूह ,लक्ष्मी समूह ,राधिका समूह ,गंगा समूह सहित कुल दस समूहों का गठन इस गांव में हो चुका है़ इन सभी महिला समूहों […]

राजपुर : इस समूह का विकास देख कर इस गांव की अन्य गरीब महिलाओं ने भी मिल कर समूह बनाया है. इन समूहों में मुख्य रूप से जमुना समूह ,पार्वती समूह ,काली समूह ,लक्ष्मी समूह ,राधिका समूह ,गंगा समूह सहित कुल दस समूहों का गठन इस गांव में हो चुका है़

इन सभी महिला समूहों को मिला कर गांव में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक जय हिंद समूह बनाया गया है, जिसकी अध्यक्ष गंगाजला कुंवर हैं, जो विगत माह सितंबर में शराब पीने की वजह से गांव के युवकों एवं पुरुषों के बीच सामाजिक नैतिकता का पतन होते देख महिलाओं ने एकजुट होकर इसका विरोध करने को कहा. इनके नेतृत्व में नशा के खिलाफ आंदोलन चलाते हुए गांव में चल रही शराब की दुकानों को बंद करवा दिया़

वहीं, एक दुकानदार को महिलाओं ने पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, अन्य समूह की महिला अध्यक्ष शनिचरी देवी ,चंपा देवी ,लालमुनी ,मंसा देवी ,तारा देवी ,ललीता देवी ,सुमित्रा देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि दशहरा बाद शिक्षा में सुधार के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलेगा. विदित हो कि इन महिलाओं को शराब माफियाओं और शराबियों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इसके बावजूद ये महिलाएं अपने आंदोलन के प्रति सक्रिय है़ं.

यूपी से सटा होने के कारण मुश्किल है शराबबंदी : बक्सर जिला उत्तरप्रदेश से सटा है और यहां उत्तरप्रदेश से लोगों का दिन भर आना-जाना होता है. बक्सर जिले में शराब बंदी के बाद लोग उत्तरप्रदेश से आसानी से शराब लाकर बेच सकते हैं और पी सकते हैं. ऐसे में शराबबंदी बक्सर जिले में बेअसर हो सकती है. हालांकि शराबबंदी की नयी नीति में क्या कुछ परिवर्तन आयेगा, इस पर सभी की निगाहें लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें