28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता को मारी गोली, गंभीर

बक्सर : अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा को दिन में उनके ही मुहल्ले के लोगों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में अधिवक्ता को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया. बाद में अधिवक्ता के परिवारवालों ने उन्हें चौसा से ही वापस बक्सर में ही विश्वामित्र […]

बक्सर : अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा को दिन में उनके ही मुहल्ले के लोगों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में अधिवक्ता को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया. बाद में अधिवक्ता के परिवारवालों ने उन्हें चौसा से ही वापस बक्सर में ही विश्वामित्र अस्पताल में लाकर भरती करा दिये और इलाज करा रहे हैं.

ज्यादा रक्त स्राव होने के कारण चौसा जाते-जाते अधिवक्ता की स्थिति काफी गंभीर हो गयी थी. इस संंबंध में पुलिस ने नगर थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में सन्नी श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, नन्हें कुमार और सुजीत श्रीवास्तव का नाम शामिल है. सभी अभियुक्त आपस में रिश्तेदार हैं. घटना को अंजाम मच्छरहट्टा पुल के पास सोहनीपट्टी में शुक्रवार को दिन में ही आरोपितों ने दी. वकील एसडीओ कोर्ट में रोज की तरह जाने के लिए घर से निकले थे,

तभी ताक लगाये युवकों ने गोली मार दी. सदर अस्पताल में आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने भी आकर घायल अधिवक्ता से पूछताछ की. वहीं, पीड़ित से मिलने के लिए विश्वामित्र अस्पताल में अधिवक्ताओं का आना-जाना देर रात तक लगा रहा. घायल अधिवक्ता का इलाज करनेवाले चिकित्सक बीएन चौबे के अनुसार गोली पीठ से होते हुए श्वांस की नली में जाकर फंस गयी थी और अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण स्थिति गंभीर हो गयी थी.

नगर थाना अधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कुछ स्थानीय लड़कों को हिरासत में लिया है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता को गोली सन्नी श्रीवास्तव ने मारी है और सन्नी पिछले कुछ दिनों से अधिवक्ता से नाराज चल रहा था.सन्नी के भाई सल्लू उर्फ गोपाल श्रीवास्तव के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाये जाने के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच काफी विवाद चल रहा था.

अधिवक्ता की पुत्री ने छेड़खानी का दर्ज कराया था मामला : अधिवक्ता प्रेम प्रकाश की बेटी प्रियदर्शिनी ने एक नवंबर 2015 को महिला थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था और सुजीत श्रीवास्तव के बेटे गोपाल श्रीवास्तव उर्फ सल्लू के खिलाफ आरोप लगाया था. आते-जाते वह छेड़खानी करता है.

इस मामले में महिला थाने के आइओ उदय नारायण सिंह ने छानबीन की और मामले को सही जानते हुए उसके खिलाफ कानून के हिसाब से नोटिस भेज दी. इसके बाद सल्लू ने महिला थाने में आकर अपना बांड पेपर पर हस्ताक्षर कर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं करने का पुलिस को आश्वासन दिया था.

आरोपित का पिता न्यायिक अधिकारी का है चालक : सल्लू के भाई सन्नी ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि सल्लू और सन्नी के पिता एक न्यायिक अधिकारी के गाड़ी के ड्राइवर हैं और एक ही मुहल्ले में दोनों परिवार वर्षों से रह रहे हैं.
नगर के डीएसपी शैशव यादव के अनुसार इस घटना में आरोपित युवकों के साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में अब तक तीन-चार युवकों को लाया गया है. गोली चलानेवाला युवक फिलहाल पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें