संवाददाता, नावानगर
बासुदेवा ओपी क्षेत्र के बिहटा चीनी मिल के परिसर में मंगलवार को लकड़ी काटने के दौरान पेड़ के गिरने से उससे दब कर अमीरपुर निवासी छात्र की मौत हो गयी. मृतक नावानगर उच्च विद्यालय में दशम का छात्र था. पुलिस के अनुसार, बिहटा चीनी मिल की जमीन पर काफी संख्या में शीशम का पेड़ लगा है. कुछ लोग पेड़ों को चोरी से काट कर जलावन के रूप में इस्तेमाल करते हैं. मंगलवार को कुछ लड़के मिल की जमीन पर लगे पेड़ को काट रहे थे, तभी अचानक पेड़ गिर गया, जिससे दबने से छात्र सोनू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पेड़ों की रखवाली के लिए चीनी मिल में चौकीदार तैनात है. इसके बावजूद अब तक पेड़ काटने के दौरान दबने से पांच लोगो की मौतें हो चुकी हैं. बासुदेवा ओपी प्रभारी शंकर राव व नावानगर थाना प्रभारी देवानंद शर्मा घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है़