केसठ : प्रखंड में हिंदु-मुसलिम सौहार्दपूर्ण वातावरण को लेकर पर्व-त्योहारों में कई मिसाल कायम किये गये हैं. चाहे दुर्गा पूजा हो, मुहर्रम, ईद, होली या छठपूजा हो सभी में यहां सौहार्दपूर्ण वातावरण दिखता है. इसकी एक मिसाल प्रखंड के रामपुर में छठपूजा के दौरान भी देखने को मिला. उक्त गांव निवासी रसीद अंसारी की पत्नी सलमा खातून ने छठ पर्व रखा था,
जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सलमा खातून ने बताया कि विगत दो साल पूर्व भगवान सूर्य से बच्चा के लिए मन्नत मांगी थी और बच्चे के जन्म के बाद मनौती पूरी करने के लिए इस बार व्रत किया. दो साल की बेटी होने पर इस साल हिंदु-महिलाओं के साथ व्रत की और खुश हूं. उन्होंने कहा कि पुत्र की प्राप्ति होने पर मैं अपने घर पर इस व्रत को करने को कहा था.