बक्सर : बक्सर के सिकरौल मौजा के बेलांव के वार्ड नंबर पांच में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो जाने से ताजिया जुलूस निकालने में क्षेत्र के लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं.
यह जानकारी देते हुए मो.निजामुद्दीन आलम स्टील बॉडी ने बताया कि ताजिया चौक से पूरब का क्षेत्र माल मवेशी खिलाने के लिए और बकरा-बकरी बांधने के लिए खूंटी गाड़ दिया गया है, जिससे ताजिया जुलूस में शामिल लोगों को परेशानी होगी. इसी तरह चौक से पश्चिम के इलाके में झोंपड़ी लगा कर चारा मशीन रख दिया गया है,
जिससे जमीन अतिक्रमित हो गयी है. जिला प्रशासन से इस संबंध में अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस शांतिपूर्वक निकले इसके लिए जरूरी है कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाये. उन्होंने बताया कि 14 अक्तूबर को मुहर्रम का चांद दिखते ही बाना बनैठी का खेल शुरू हो जायेगा. इसके लिए प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अविलंब शुरू करनी चाहिए.