22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करें

डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में गुरुवार को बीइओ विजय प्रसाद की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न विद्यालयों में बने बूथों पर रैम्प, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर बेहतर करने का निर्देश दिया गया. वहीं, वित्तीय वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति […]

डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में गुरुवार को बीइओ विजय प्रसाद की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित हुई,

जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न विद्यालयों में बने बूथों पर रैम्प, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर बेहतर करने का निर्देश दिया गया.

वहीं, वित्तीय वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जिनका बाकी है,जमा करने की बात कही गयी़ 2015-16 में पोशाक यूएनआइ-1, यूएनआई-2 फार्मेट में जमा करने व छात्रवृत्ति 2015-16 का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जल्द देने को कहा गया़

वहीं, नि:शक्त (श्रवण-अस्थि विकलांग) बच्चों को सहाय उपकरण उपलब्ध कराने के लिए बीआरसी पर 10 अक्तूबर को जांच शिविर का आयोजन होगा़ व्यक्तिगत बकाया वेतन का आवेदन साक्ष्य सहित एचएम से अग्रसारित कराने के बाद कार्यालय में जमा करने को कहा गया व बाल संसद एवं मीना मंच के पुनर्गठन के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा गया़ इस बाबत बीइओ ने कहा कि जिस विद्यालय में मतदान केंद्र है,

वहां एक सप्ताह के अंदर विद्यालय और शौचालय का रंग-रोगन का कार्य करा लें. राशि सर्वशिक्षा अभियान बक्सर से भेजी जायेगी़ बाद में उस राशि का समंजन कर लिया जायेगा़ शौचालय पर इंडिकेटर के तौर पर महिला/पुरुष लिखना अनिवार्य होना चाहिए़ बैठक में बीआरसी पवन कुमार मिश्रा, गंगा सागर, महेश प्रसाद के अलावे भष्माकर दूबे, कमलेश सिंह, रामजीत सिंह शामिल रहे.

मतदाता जागरूकता रथ घूमा : नावानगर. मतदाताओं को जागरूक कराने के उद्देश्य से प्रेरण रथ बुधवार को बैना पहुंचा, जहां घर-घर जाकर रथ पर सवार लोगों द्वारा 28 अक्तूबर को हर हाल में वोट डालने का आग्रह किया गया. रथ यात्रा में अनंत तिवारी, मंगलेश पांडेय, सुनील कुमार, अभय पांडेय शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें