बक्सर. दशहरा को लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रही. वहीं दर्जनों ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को कई तरह की मुश्किलें पेश आयी. दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए दूर-दराज रह रहे यात्री अपने-अपने घर पहुंचने के लिए विभिन्न ट्रेनों में सवार होकर पहुंचे. विलंब से चल रही ट्रेनों के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. अप की तरफ जाने वाली 5483 महानंदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 23 घंटा विलंब से बक्सर स्टेशन पर पहुंची. सोहनीपट्टी निवासी सरोज कुमार यादव ने फोन से बताया कि वे गुवाहाटी में काम करते हैं. पूरे परिवार के साथ दशहरा मनाने के लिए बक्सर आ रहे थे, लेकिन महानंदा 23 घंटा विलंब से चलने के कारण उनकी इस मनोकामना पर पानी फिर गया. उनका दुर्गापूजा सप्तमी के दिन बक्सर आने का प्लान था, लेकिन वे बक्सर नवमी को पहुंच पाये. डाउन की तरफ विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस 11 घंटा, 2388 जन साधारण एक्सप्रेस छह घंटा, 3384 फरक्का एक्सप्रेस चार घंटा, 3238 मथुरा एक्सप्रेस ढाई घंटा, 3040 जनता एक्सप्रेप पांच घंटा, 4056 ब्रrापुत्र मेल चार घंटा विलंब से चलीं. वहीं अप की तरफ विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 22405 गरीबरथ एक्सप्रेस सात घंटा, 2387 जन साधारण एक्सप्रेस चार घंटा, 2401 मगध एक्सप्रेस साढे तीन घंटे विलंब से चलीं.
BREAKING NEWS
सप्तमी के बदले यात्री नवमी को पहुंचे घर
बक्सर. दशहरा को लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रही. वहीं दर्जनों ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को कई तरह की मुश्किलें पेश आयी. दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए दूर-दराज रह रहे यात्री अपने-अपने घर पहुंचने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement