24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरांव में चार घंटे जाम की सड़क

डुमरांव : जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मॉडल थाना के समीप करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं, दूसरी ओर बिहार बंद को लेकर शहर की दुकानें, सरकारी व निजी संस्थान खुले रहे. राजद नेता पप्पू यादव […]

डुमरांव : जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मॉडल थाना के समीप करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
वहीं, दूसरी ओर बिहार बंद को लेकर शहर की दुकानें, सरकारी व निजी संस्थान खुले रहे. राजद नेता पप्पू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी.
इस दौरान राजद समर्थकों ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, केंद्र के मुखिया नरेंद्र मोदी ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है. कहा कि नमो ने पहले गुजरात को बरबाद किया, फिर देश को बरबाद करने पर तुले हैं. कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना क रिपोर्ट जारी करने की मांग की. सभा को राजद नेता सरफराज अहमद, अखिलेश कुमार सिंह, मेंहदी हसन, रामजी सिंह यादव ने संबोधित किया.
वहीं दूसरी ओर भोजपुर में एनएच 84 को भी घंटों जाम रखा गया. सोनवर्षा बाजार को कलामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में बंद कराया गया. राजपुर में बंद समर्थकों ने बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को बंद किया. बंद का नेतृत्व पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ उपस्थित कार्यकर्ता शामिल थे. बंद की अध्यक्षता राजद के वृद्ध नेता सह पूर्व जिला अध्यक्ष रामनाथ यादव ने की. इस मौके पर मुखिया अनिल सिंह,चंद्रशेखर प्रसाद, कमलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, रामनाथ सिंह, नागेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
भाजपा ने बंद को विफल बताया
डुमरांव. राजद द्वारा आहूत बिहार बंद को भाजपा नेताओं ने विफल करार देते हुए कहा कि राजद सहित महागंठबंधन को बिहार की जनता नकार चुकी है. अब बिहार में विकास की गति तेज करने को लेकर भाजपा के प्रति लोगों की निगाहें लगी हैं. भाजपा नेता संतोष दूबे, बलराम पांडेय, सच्चिदानंद भगत, रामजी सिंह शेरेदिल, मनोज केशरी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें