Advertisement
पहले दिन 50 मुकदमों में पड़ी हाजिरी
डुमरांव कोर्ट में सुदूर गांवों से पहुंचे सैकड़ों मुवक्किलों ने जतायी खुशी डुमरांव : हरियाणा पशु प्रक्षेत्र के नवनिर्मित भवन में 16 जुलाई को व्यवहार न्यायालय का विधिवत उद्घाटन के बाद सोमवार को पहले दिन ही करीब 50 मुकदमों में वकीलों ने हाजिरी पेश की. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिह्मा रेड्डी के हाथों संपन्न […]
डुमरांव कोर्ट में सुदूर गांवों से पहुंचे सैकड़ों मुवक्किलों ने जतायी खुशी
डुमरांव : हरियाणा पशु प्रक्षेत्र के नवनिर्मित भवन में 16 जुलाई को व्यवहार न्यायालय का विधिवत उद्घाटन के बाद सोमवार को पहले दिन ही करीब 50 मुकदमों में वकीलों ने हाजिरी पेश की. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिह्मा रेड्डी के हाथों संपन्न हुआ.
अनुमंडल के साथ प्रखंडों के दिवानी मामलों की यहां सुनवाई होगी. इसके लिए न्यायिक दंडाधिकारी व मुंसिफ की नियुक्ति हो गयी है. ईद पर्व के अवकाश के बाद सोमवार को कोर्ट खुलते ही परिसर में वकीलों व मुवक्किलों की चहलकदमी बढ़ गयी. इसके लिए अनुमंडल के दूर-दराज क्षेत्र से मुवक्किल अपने मुकदमों की पैरवी को लेकर पहुंचे थे. बक्सर कोर्ट से आये दर्जनों वकीलों ने पूरे दिन अपनी ड्यूटी निभायी.
डुमरांव कोर्ट में पहली बार अपनी हाजिरी पेश करने पहुंचे नेनुआं गांव के अभिषेक कुमार कहते हैं कि यहां पैदल चल कर ही पहुंचे हैं. नजदीक में कोर्ट खोले जाने से आर्थिक व मानसिक क्षति से निजात मिली है. वर्ष 2012 से ही मुकदमे को लेकर बक्सर पहुंचना पड़ता था.
नावानगर प्रखंड के सिकरौल गांव निवासी प्रभु यादव बक्सर कोर्ट में वर्ष 2010 में मुकदमा दायर किया था. इसके लिए उन्हें बार-बार बक्सर आना-जाना पड़ता था. वे कहते हैं कि हर तारीख पर पहुंचने के लिए समय के साथ ही पैसे की अधिक खर्च होती थी. डुमरांव में न्यायालय खोले जाने से दोनों से राहत मिली है.
चक्की प्रखंड के लक्ष्मण डेरा गांव से डुमरांव न्यायालय पहुंचे सुरेंद्र प्रसाद निषाद का कहना है कि मेरे ऊपर 2008 से मुकदमा चल रहा है. सुबह में कोर्ट पहुंचने के लिए एक दिन पूर्व ही घर छोड़ना पड़ता था. अब दूरी व पैसों की काफी बचत होगी. जब तारीख पड़ती थी, तो बक्सर जाने में सोचना पड़ता था, लेकिन यहां,तो बहुत नजदीक है.
ब्रह्मपुर के कांट गांव से पहुंची महिला मुंद्रिका देवी खुशी जाहिर करते हुए कहतीं हैं कि पांच वर्षो से तारीखों पर बक्सर जाती थी. आज पहली बार डुमरांव न्यायालय आयी हूं. यहां आने-जाने में सहूलियत और खर्च की बचत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement