बिहारशरीफ : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष इ रवि शंकर प्रसाद सिंह ने जिले में चार दिनों के अंतराल में पांच लोगों की हत्या पर गहरा दु:ख जताते हुए कहा है कि बिहार में एक बार फिर जंगलराज की वापसी शुरू हो गयी है. उन्होंने राजगीर मलमास मेला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह, नालंदा के नीरपुर स्थित डीपीएस स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिंह एवं इसी स्कूल के दो बच्चों की हुई संदेहास्पद मौत की घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
पार्टी जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने मृतकों के परिवार को दस – दस लाख रूपये मुआवजा सहित इनके एक परिवार को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इन सभी घटना में अगर पुलिस चौकस होकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करती तो ऐसी घटना देखने को नहीं मिलती.