Advertisement
सीपी ठाकुर ने कहा, बक्सर के किसानों को धान खरीद का पैसा नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण
बक्सर : भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने रविवार को बक्सर सर्किट हाउस में संवाददाता में कहा कि बिहार में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो बिहार में कृषि व युवाशक्ति के स्किल डेवलपमेंट का काम सरकार करेगी. कृषि में विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जायेंगी […]
बक्सर : भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने रविवार को बक्सर सर्किट हाउस में संवाददाता में कहा कि बिहार में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो बिहार में कृषि व युवाशक्ति के स्किल डेवलपमेंट का काम सरकार करेगी.
कृषि में विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जायेंगी तथा स्किल डेवलपमेंट के 8-10 सेंटर खोले जायेंगे. उन्होंने पूर्व की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि वर्तमान की नरेंद्र मोदी की सरकार भी काफी अच्छा काम कर रही है. जिन देशों से भी मधुर संबंध नहीं थे, उनसे आज बेहतर संबंध बनाये जा रहे हैं.
संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय नेता परशुराम चतुव्रेदी, भाजपा नेता सत्येंदर कुंवर, निर्भय राय, विश्वनाथ राम आदि मौजूद थे. डॉ ठाकुर ने कहा कि बक्सर में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है और धान व गेहूं की खरीद की यहां मुकम्मल व्यवस्था नहीं हुई है. सरकार किसानों के पैसे तक नहीं दे पायी है. सिर्फ कागज पर खरीद व चावल कुटाई की औपचारिकता पूरी की गयी है.
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में केंद्र सरकार अलग से कानून बनाकर राज्यों के कामों में हस्तक्षेप जब तक नहीं करेगी, तब तक व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती. बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है, जिसे पटरी पर लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि गत एक साल एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया.
उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान विदेशों की भांति विक्रम ने ट्रोमा सेंटर के लिए धन एवं उपकरण दिया, जिसे सरकार ने लागू नहीं किया. उसी प्रकार टूल्स रूम की स्थापना की ताकि जरूरत के अनुसार समान का निर्माण हो, उसे भी खटाई में नीतीश सरकार ने डाल दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था, खाद एवं बीज की सही उपज देने वाली सभी जानकारी तथा तकनीक देनी चाहिए. जिसे नहीं दे रही है.
कृषकों के मुनाफा के लिए अनाज भंडारण की व्यवस्था होनी चाहिए. जहां कृषक आसानी से अपना अनाज बेच सकें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कार्य शैली तथा विकास के आधार पर चुनाव लड़ा जायेगा. इसके लिए अभी से फिल्ड में कार्यकर्ता कार्य करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement