Advertisement
दस एकड़ का गेहूं जल कर राख
नावानगर : स्थानीय प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना में 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार अतिमि गांव निवासी आलम गिर, राम नगीना मनु सिंह के खेत में बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिससे छह एकड़ में लगी गेहूं की फसल […]
नावानगर : स्थानीय प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना में 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार अतिमि गांव निवासी आलम गिर, राम नगीना मनु सिंह के खेत में बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिससे छह एकड़ में लगी गेहूं की फसल को जला कर नष्ट हो गयी. वहीं, दूसरी तरफ बेलांव गांव के लल्लू महतो के खलिहान में आग लग जाने से चार एकड़ की फसल जल कर राख हो गयी.
सिंडिकेट के पास खाली ट्रक ने रिक्शा चालक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस तैनात नहीं रहती, तो फिर गोलंबर की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी. जहां घटना घटी उसके ठीक दो बांस दूर पुलिस खड़ी रहती है, जिसके कारण तुरंत ट्रक को पुलिस ने रोक दिया.
जब तक भीड़ कुछ करती तब तक ट्रक का चालक व खलासी भाग निकलने में सफल हो गये. रिक्शाचालक के पास मोबाइल भी थी, जिससे कोई ले भागा, जिसके चलते पुलिस को पहचान करने में मशक्कत करनी पड़ी.
बक्सर : सिंडिकेट के पास शनिवार की दोपहर बक्सर स्टैंड की ओर आ रहे रिक्शाचालक को एक बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रिक्शाचालक की मौत के बाद तुरंत भीड़ जुट गयी और ट्रक चालक ने भी गाड़ी खड़ी कर जान बचाने में अपनी भलाई समझी. सिंडिकेट के पास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात रहनेवाले पुलिस के जवान ने उग्र भीड़ को शुरुआती नियंत्रण करने में सफलता पा ली, जिसके कारण गोलंबर जैसी घटना की पुनरावृत्ति होते-होते रह गयी.
खाली ट्रक था : करीब डेढ़ बजे थे और रिक्शाचालक लल्लू राम जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोहिला का निवासी बताया जाता है. बस स्टैंड की ओर आ रहा था. खाली ट्रक गोलंबर की ओर जा रहा था, तभी रिक्शा को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे रिक्शाचालक सड़क पर गिर गया. रिक्शाचालक जब तक संभल कर उठता, तब तक ट्रक का पिछला चक्का रिक्शाचालक के सिर को कुचलता हुआ आगे निकल आया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ ने जब यह देखा, तो ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रकचालक अपनी धुन में था और आगे बढ़ता गया, जिसके कारण रिक्शाचालक घटनास्थल पर ही कुचल कर मर गया. पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर नगर थाने ले आयी.ट्रक का नंबर बीआर 44 जी 0339 है, जिसके मालिक डुमरांव के रहनेवाले हैं. ट्रक को हरेंद्र सिंह चला रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रिक्शे पर नाम लिखने से हुई पहचान : मृत रिक्शाचालक लल्लू राम की पहचान रिक्शे पर लिखे अनीश साइकिल-10 के आधार पर पुलिस ने की. साथ ही ट्रकचालक का भी पता लगा लिया और गिरफ्तारी भी कर ली. रिक्शाचालक की उम्र 45-50 के बीच थी. रिक्शाचालक के पास एक मोबाइल भी था, जिसे भीड़ में किसी युवक ने लपक लिया और निकल भागा.
11 मार्च को हुआ था गोलंबर पर हादसा : पिछले 11 मार्च को गोलंबर पर इसी तरह एक ट्रक ने टेंपो को धक्का मार दिया था. हादसे में टेंपो क्षतिग्रस्त होकर रह गया था, लेकिन उग्र भीड़ ने ट्रक चालक पर जब हमला करने की कोशिश की, तो ट्रक लेकर चालक तेजी से भाग निकला और कई लोगों को कुचलता हुआ गोलंबर नाके तक पहुंच गया, जिसके बाद गोलंबर की घटना के विरोध में जबर्दस्त आगजनी हुई और एक चौकीदार तक को भीड़ ने जिंदा जला दिया. औद्योगिक थाने को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था, जिसके कारण पुलिस के रिकॉर्ड जल कर राख हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement