30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएएमएस चिकित्सक करते हैं ऑपरेशन !

जीवन के साथ लापरवाही. हाल सिमरी पीएचसी का, कागज पर प्रभारी चकित्सक का रहता है नाम बक्सर/सिमरी : सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी, तो हैं लेकिन नाम के. नाम के इस लिए की ऑपरेशन करने के लिए केंद्र में बीएएमएस डिग्रीधारी डॉक्टर हैं. हालांकि की इस प्रश्न को केंद्र के चिकित्सका पदाधिकारी से […]

जीवन के साथ लापरवाही. हाल सिमरी पीएचसी का, कागज पर प्रभारी चकित्सक का रहता है नाम
बक्सर/सिमरी : सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी, तो हैं लेकिन नाम के. नाम के इस लिए की ऑपरेशन करने के लिए केंद्र में बीएएमएस डिग्रीधारी डॉक्टर हैं. हालांकि की इस प्रश्न को केंद्र के चिकित्सका पदाधिकारी से लेकर सीएस तक खारिज करते हैं, लेकिन सच्चई यहां ऑपरेशन करानेवाले मरीज अपनी जुबान से करते हैं.
बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए नियमानुसार सजर्न की डिग्री आवश्यक है, लेकिन सिमरी पीएचसी में इसका माखौल उड़ाया जा रहा है. जिले का समृद्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में इलाज कराने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है. कारण पैसे की मजबूरी होती है.
मजबूरी में गरीब कराते हैं ऑपरेशन : पीएचसी में लगाये गये लाइगेशन कैंप, नसबंदी ऑपरेशन और होनेवाले बंध्याकरण में गांव से आनेवाले गरीब किसान और उनके परिवार के लोग तंगहाली में ऑपरेशन कराते हैं. मगर ऑपरेशन करते वक्त चिकित्सा के लिए बने सभी मानक अस्पताल में तोड़ दिये जाते हैं. जानकारी के अनुसार सिमरी पीएचसी में प्रभारी चिकित्सक डॉ सदाशिव पांडेय के रहते बीएएमएस डिग्रीधारी डॉ रामेश्वर मिश्र ऑपरेशन करते हैं. यह कोई एक दिन नहीं होता, बल्कि नियमित यह कार्य होता है. जिस पर प्रशासन के अधिकारियों की कोई नजर नहीं रहती.
मरीजों ने खोली जुबान : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते शनिवार को सात महिलाओं का बंध्याकरण किया गया, जिसमें चार के नाम क्रमश: कंचन देवी पति बंटी गुप्ता ग्राम सिमरी, हलवापट्टी, रीना देवी पति गोपाल ग्राम सिमरी खैरापट्टी, पुनीता पासवान पति अशोक पासवान ग्राम मझवारी, रीना देवी पति वकील पासवान ग्राम छोटका राजपुर है. सभी महिलाओं ने बताया कि मेरा ऑपरेशन नगपुरा के रामेश्वर मिश्र डॉक्टर ने किया है. मरीजों का कहना था कि सरकारी डॉक्टर जैसे ये अस्पताल में रहते हैं और अस्पताल में ऑपरेशन करते हैं.
क्या कहते हैं सिमरी पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी के प्रभारी चिकित्सक डॉ सदाशिव पांडेय कहते हैं कि ऑपरेशन तो आन पेपर हम ही करते हैं. रामेश्वर मिश्र जी हमको असिस्ट करते हैं. प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन के लिए असिस्ट करने के लिए कोई एप्रुवल की आवश्यकता नहीं पड़ती है. उन्होंने कहा कि सिमरी पीएचसी आदर्श पीएचसी है और यहां गरीबों को अच्छी चिकित्सा सेवा मिल रही है.
क्या कहते हैं ऑपरेशन करनेवाले चिकित्सक
पीएचसी में ऑपरेशन करनेवाले बीएएमएस डिग्रीधारी डॉ रामेश्वर मिश्र ऑपरेशन की बात को सिरे से नकारते हैं और कहते हैं कि हम ऑपरेशन नहीं करते. उनसे कुछ मरीजों के बारे में पूछने की कोशिश की गयी, मगर मीडिया से विशेष बात करने से भी इनकार कर दिया.
क्या कहते हैं सिविल सजर्न
जिले के सिविल सजर्न डॉ लक्ष्मण प्रसाद सिंह कहते हैं कि बीएएमएस डिग्रीधारी द्वारा ऑपरेशन की बात मैं नहीं जानता. क्योंकि पीएचसी प्रभारी डॉ सदाशिव पांडेय को स्वयं महिलाओं का बंध्याकरण करते मैंने देखा है.
क्या कहते हैं जिले के ख्यातिप्राप्त सजर्न
सदर अस्पताल बक्सर में वर्षो से पदस्थापित ख्यातिप्राप्त सजर्न डॉ डीएन पांडेय कहते हैं कि महिलाओं के बंध्याकरण और पुरुषों की नसबंदी के लिए जरूरी है न्यूनतम एमबीबीएस की डिग्री. इस डिग्री का धारक डॉक्टर ही ऑपरेशन कर सकता है. साथ ही ऑपरेशन के लिए कई मानक बने हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य होता है.
क्या कहतीं हैं पीड़ित महिला सुशीला देवी
सिमरी प्रखंड के नगवां गांव की सुशीला देवी, पति रमेश ठाकुर जो बंध्याकरण के तीन दिन बाद भी दर्द से कराह रही हैं. बंध्याकरण में सिर्फ काटनेवाले अंग को शून्य किया गया था. वह भी ठीक तरीके से नहीं हुआ था, जिसके कारण ऑपरेशन के समय वह बेड पर ही चीखती-चिल्लाती रहीं. इनका भी ऑपरेशन बीएएमएस डिग्रीधारी डॉ रामेश्वर मिश्र ने ही किया था. महिला ने कहा कि ज्यादा दर्द होने पर मैं रो रही थी, तभी डॉक्टर ने गुस्से में आकर थप्पड़ भी जड़ दिया. उस महिला ने बताया कि उसका ऑपरेशन मिश्र जी ने किया है और ठीक से शरीर को शून्य नहीं किया गया, जिसके लिए वहां डॉक्टर ने भी उसकी क्लास ली. पीड़ित महिला ने कहा कि गांव में रोज ही ऐसा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें