Advertisement
पुलिस को देख बालक को छोड़ भाग निकले अपहरणकर्ता, प्राथमिकी दर्ज
चार घंटे में ही बरामद हो गया 12 वर्षीय रोहित बक्सर : गोलंबर की घटना के बाद शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की सरगरमी बढ़ना किसान दिनेश कुमार राय के लिए वरदान साबित हो गया. गुरुवार को अपराधियों ने दिनेश कुमार राय के 12 वर्षीय पुत्र रोहित राय का अपहरण स्कूल जाने के क्रम में […]
चार घंटे में ही बरामद हो गया 12 वर्षीय रोहित
बक्सर : गोलंबर की घटना के बाद शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की सरगरमी बढ़ना किसान दिनेश कुमार राय के लिए वरदान साबित हो गया. गुरुवार को अपराधियों ने दिनेश कुमार राय के 12 वर्षीय पुत्र रोहित राय का अपहरण स्कूल जाने के क्रम में किया था और चार घंटे के बाद शाम में लड़के की बरामदगी हो गयी. यह मामला राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव का है. अपहरणकर्ता दो की संख्या में थे और अपहरण के बाद अपहरणकर्ता सीधे शहर की ओर आये.
वीर कुंवर सिंह चौक पर काफी संख्या में पुलिस बल को देख कर बालक को चौक पर ही छोड़ आरोपित भाग निकले. इस घटना के बाद सातवीं कक्षा में पढ़नेवाला रोहित काफी भयभीत था. उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी देकर अपहरणकर्ता रोहित को चौक पर बैठा कर फरार हो गये थे, लेकिन रोहित बाइपास रोड में भाग निकला.
एक टेंपो वाले से मदद ली. फिर टेंपोवाले ने उसे डिहरी का जान स्थानीय बस स्टैंड में डिहरी जानेवाली बसों के मालिक से मिलाया. वस्तु स्थिति को समझ डिहरी के रहनेवाले ही बस मालिक ने रोहित के परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी, जिसके बाद परिजन आये और इसकी जानकारी पुलिस को दी. पिता ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसके बेटे से अपहरण हो जाने की सूचना एक कागज पर लिख कर रोहित के मित्र से दिया था, जिसके आधार पर सुबह में ही अपहरण की प्राथमिकी राजपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी.
इस मामले में रोहित ने दो अपहरणकर्ताओं में से एक को पहचान भी लिया है. रोहित ने बताया कि इनमें से एक गांव के ही निराला राय के पुत्र अमरेश राय उर्फ गोलू है, जिसे आवाज और बातचीत की शैली पर पहचाना है. वहीं, दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने रोहित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement