Advertisement
डूडा के इंजीनियर पर अनियमितता का आरोप
बक्सर : नगर के चीनी मिल मुहल्ले में डूडा के द्वारा पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण के लिए हो रहे कार्य का विरोध एसएफआइ के छात्र नेताओं ने किया है. छात्र नेताओं का कहना है कि डूडा के इंजीनियर एवं कर्मचारी काफी अनियमित तरीके से कार्य कर रहे हैं. छात्र नेता विमल कुमार सिंह ने […]
बक्सर : नगर के चीनी मिल मुहल्ले में डूडा के द्वारा पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण के लिए हो रहे कार्य का विरोध एसएफआइ के छात्र नेताओं ने किया है. छात्र नेताओं का कहना है कि डूडा के इंजीनियर एवं कर्मचारी काफी अनियमित तरीके से कार्य कर रहे हैं.
छात्र नेता विमल कुमार सिंह ने कार्य में अनियमितता की शिकायत को लेकर नप की चेयरमैन मीना सिंह को एक ज्ञापन सौंपा और यथा स्थिति से अवगत कराया है. इसके अलावे डीएम और सांसद को भी प्रतिलिपि भेजी है. छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि नाली और सड़क का निर्माण 16 फीट में होना है, जबकि 22 फुट में निर्माण को लेकर निजी जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. ऐसे में अनहोनी की संभावना बनी हुई है. छात्र नेताओं ने चेयरमैन से कार्य को सही तरीके से कराने की गुहार लगायी है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement