बक्सर : सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग में बिना टिकट लिये यात्रा कर रहे यात्री पुलिस की नजर से भागते फिरते दिखे. वहीं, प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के ठहराव के समय महिला बोगी में सवार पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार कर जुर्माना लगाया गया. मजिस्ट्रेट चेकिंग में कुल 68 लोगों को गिरफ्तार किया और चार लोगों को जेल भेज दिया गया. आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को निर्धारित जुर्माना लेकर छोड़ दिया.
शेष चार लोगों को जुर्माना नहीं भरने पर जेल भेज दिया गया. हर सोमवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग होती है, जिसमें हर बार दर्जनों यात्री रेलवे कानून के उल्लंघन में पकड़े जाते हैं. बावजूद इसके हर बार चेकिंग में पकड़े गये यात्रियों की संख्या बढ़ती जाती है.