Advertisement
महिलाओं के ऊपर हुए जुल्म का होगा हिसाब
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा अंजूम आरा ने की पत्रकारों से बातचीत बक्सर : जानकारी के अभाव में आज महिलाओं को हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है. महिलाओं को न्याय व सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं और कुछ और कानून बनाये जा रहे हैं, जिनसे महिलाओं का जीवन सुरक्षित और परेशानियों […]
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा अंजूम आरा ने की पत्रकारों से बातचीत
बक्सर : जानकारी के अभाव में आज महिलाओं को हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है. महिलाओं को न्याय व सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं और कुछ और कानून बनाये जा रहे हैं, जिनसे महिलाओं का जीवन सुरक्षित और परेशानियों से मुक्त होगा. उक्त बातें बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा अंजूम आरा ने गुरुवार को अतिथि गृह में पत्रकार सम्मेलन में कहीं. वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में वो आयी थीं.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार का निबटारा जिला स्तर पर कर लिया जायेगा, ताकि महिलाओं को शीघ्र न्याय मिल सके. साथ ही महिलाओं को संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक भी किया जायेगा और इसके लिए पंचायतों में महिला प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आम है और पुलिस के अधिकारी इस मामले में उदासीनता बरतते हैं. उन्होंने सरकार से रजिस्ट्री में भी महिलाओं के लिए 25 प्रतिशत रियायत देने की मांग की.
साथ ही यह भी कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में पुलिस ठीक से अनुसंधान नहीं करती. इसलिए हर थानों में महिला पुलिस कर्मी की तैनाती जरूरी है. संवाददाता सम्मेलन में पीड़िता रूबीना खातून और कुमारी प्रियंका ने भी अपनी गुहार अध्यक्षा से लगायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement