23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अफसरशाही हावी : अमरेंद्र

डुमरांव (नगर) : बिहार में अफसरशाही हावी है. आलम यह है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार के निर्देश को भी अफसरों द्वारा टाल दिया जाता है. ये बातें आरा विधायक सह विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित डुमरांव विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि मुसलमानों में […]

डुमरांव (नगर) : बिहार में अफसरशाही हावी है. आलम यह है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार के निर्देश को भी अफसरों द्वारा टाल दिया जाता है. ये बातें आरा विधायक सह विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित डुमरांव विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही.

उन्होंने कहा कि मुसलमानों में नरेंद्र मोदी का भय पैदा कर वोट बैंक की राजनीति अब नहीं चलने वाली. सच्चर कमेटी ने भी सबसे अधिक शिक्षित व संपन्नता के मामले में गुजरात के मुसलमानों को अपनी रिपोर्ट में दिखाया है.

उन्होंने कहा कि हम सत्ता के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के विकास, सुख-शांति, शिक्षा तथा सुरक्षा के सवाल पर लड़ाई लड़ते हैं. श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्रों पर सक्रियता, बूथ कमेटी तथा उस क्षेत्र में निवास करने वाले समाज में जाकर नीतीश कुमार के विश्वासघात का पोल खोलने के लिए आज से ही जुट जाने की बात कही.

वहीं पूर्व मंत्री सह बक्सर विधायक डॉ सुखदा पांडेय ने कहा कि बिहार में जनता के साथ विश्वासघात की घटना ने काला अध्याय लिख दिया है. पूर्व मंत्री ने आगे बताया कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की विशाल फौज है और हम सभी जदयू को बक्सर जिले में खाता नहीं खोलने देंगे. सुखदा पांडेय ने आगे बताया कि गुजरात में 60 प्रतिशत से अधिक मुसलमान नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान करते हैं.

पूर्व सांसद लाल मुनि चौबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी काफी प्रतिभावान हैं और जब देश की जनता ही उन्हें पीएम देखना चाहती है तो वे अवश्य बनेंगे. वहीं विशेश्वर ओझा ने कहा कि भाजपा हमेशा सहयोगियों को उच्च स्थान दिया है.

सम्मेलन में संत जॉन सेकें डरी स्कूल के निदेशक रमेश सिंह, राजेश सिंह, अधिवक्ता मो. सैदुल आजम, अब्दुल्ला हाशमी और जितेन्द्र गोड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम की शुरुआत अमरेंद्र प्रताप सिंह, सुखदा पांडेय, डॉ स्वामीनाथ तिवारी, लाल मुनि चौबे, विशेश्वर ओझा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर श्याम लाल सिंह कुशवाहा, चुनमुन प्रसाद वर्मा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह तथा संचालन बलराम पांडेय ने किया.

मौके पर जिला प्रभारी विजय सिंह, नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, राधा मोहन सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गेश सिंह, चुनमुन प्रताप सिंह, सच्चिदानंद भगत, प्रियव्रत सिंह, राजकुमार खरवार, डा. भास्कर मिश्र, राजू जायसवाल, सुमित गुप्ता, राजू खरवार, शौकत हुसैन, नथुनी प्रसाद साह, मनोज केसरी, अमरेंद्र पांडेय, रामजी सिंह शेरेदिल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें