Advertisement
बीटीएम और एटीएम के लिए हुई काउंसेलिंग
बक्सर : प्रखंडों को कृषि के क्षेत्र में कुशल व तकनीकी युक्त करने की दिशा में बक्सर जिला प्रशासन ने ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर, सहायक टेक्निकल मैनेजर तथा लेखापाल की नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया कल होनेवाली लेखापाल की काउंसेलिंग के बाद संपन्न हो जायेगी. बक्सर जिले में सभी […]
बक्सर : प्रखंडों को कृषि के क्षेत्र में कुशल व तकनीकी युक्त करने की दिशा में बक्सर जिला प्रशासन ने ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर, सहायक टेक्निकल मैनेजर तथा लेखापाल की नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह प्रक्रिया कल होनेवाली लेखापाल की काउंसेलिंग के बाद संपन्न हो जायेगी. बक्सर जिले में सभी 11 प्रखंडों में इन तीनों पदों पर बहाली की जायेगी. यह जानकारी देते हुए आत्मा के निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि बक्सर जिले के कुल 11 प्रखंडों में 11 ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर ‘बीटीएम’ की नियुक्ति होनी है, जिसमें आठ पदों पर बहाली हो चुकी है और शेष तीन पदों पर बहाली बाकी है. इसके लिए काउंसेलिंग 13 दिसंबर को पूरी कर ली गयी है.
इसी तरह सहायक टेक्निकल मैनेजर के लिए 11 प्रखंडों में कुल 33 नियुक्तियां होनी है, जिसमें सोमवार को पदाधिकारियों ने काउंसेलिंग की और आवेदकों के प्रमाण पत्रों को मूल प्रमाण पत्रों से मिला कर देखा. 33 एटीएम की नियुक्तियों में से 27 पर बहाली कर ली गयी है जबकि शेष छह पदों पर बहाली के लिए कुल 57 उम्मीदवार काउंसेलिंग में शामिल हुए. इसी तरह लेखापाल के 11 प्रखंडों में 11 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिसमें पूर्व में हुई काउंसेलिंग में कोई बहाली नहीं हो सकी है. लेखापाल के लिए काउंसेलिंग कल समाहरणालय परिसर में की जायेगी.
श्री सिंह ने बताया कि इन नियुक्तियों के बाद प्रखंडों में कृषि कार्यो में कोई परेशानी नहीं होगी और विकास की गति भी तेज हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि सरकार संविदा के आधार पर बीटीएम को 25 हजार रुपये और एटीएम को 15 हजार रुपये तथा लेखापाल को 12 हजार एक सौ रुपये वेतनमान देना तय किया है. सभी आवेदकों की राज्य स्तर पर मॉनीटरिंग की गयी थी और ऑनलाइन आवेदन भरे गये थे. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से जिलों को अलग-अलग सूची काउंसेलिंग के लिए भेजी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement