डुमरांव : प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को प्रखंड परिसर में विशेष बहस के दौरान मत विभाजन का कार्य होगा. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शराफत हुसैन ने बताया कि विशेष बैठक के दौरान पंचायत सदस्यों को छोड़ अन्य लोगों का परिसर में प्रवेश वजिर्त रहेगा. शांति व्यवस्था को लेकर सीओ, जीपीएस व सीआइ को विशेष तौर पर मजिस्ट्रेट बहाल किया गया है. इसके अलावा पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं दूसरी ओर मतदान की तिथि को लेकर पक्ष-विपक्ष के खेमे में बेचैनी बढ़ गयी है.
शुक्रवार को दिन-रात प्रखंड की पंचायतों में पंचायत सदस्यों को मनाने का दौर चलता रहा. एक पक्ष ने दावा किया कि प्रमुख व उपप्रमुख कुरसी बचाने में कामयाब होंगे, तो विपक्ष का दावा है कि नया चेहरा कुरसी हथियाने में सफल होगा. गौरतलब है कि पंचायत समिति के 24 सदस्यों में 11 सदस्यों ने प्रमुख विमला देवी एवं उपप्रमुख देवेंद्र सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था.