बक्सर : विश्वासघात दिवस पर भाजपा की ओर से मंगलवार को आयोजित बंद को जदयू और कांग्रेस ने पूरी तरह विफल करार दिया है. जदयू के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मोहन चौधरी और मुन्ना पासवान ने कहा कि भाजपा की मंशा को जनता पूरी तरह समझ चुकी है. भाजपा बिहार की जनता को जिस दिशा में ले जाना चाहती थी, जनता ने उस रास्ते पर जाने से नकार दिया है.
नेताओं ने कहा कि गंठबंधन टूटने से अब एक समता मूलक समाज का निर्माण का नया दौर शुरू होगा. नेताओं ने कहा कि जदयू को सत्ता की चिंता नहीं है. जदयू देश की अखंडता और भाईचारे को बरकरार रखने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है.
जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार मानसिंहका, लक्ष्मी प्रसाद, शशिधर सर्राफ, रोहतास गोयल, प्रमोद श्रीवास्तव, आदित्य सौरभ, विनोद गुप्ता, सोनू गुप्ता और राजेश गुप्ता ने भाजपा के बंद को पूरी तरह फ्लॉप करार दिया. इधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय, महासचिव त्रिलोकी नाथ मिश्र और हरिशंकर त्रिवेदी ने भाजपा के बंद को पूरी तरह विफल करार दिया.