सीवरेज के काम में अनियमितता का आरोप लगा किया हंगामा
बक्सर : सीवरेज में अनियमितता को लेकर बक्सर की आवाज संस्थान ने मंगलवार को पूरे नगर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महा प्रदर्शन किया. आवाज के कार्यकर्ता सुबह से ही अलग-अलग टुकड़ियों में बंट गये और चौक-चौराहों को जाम करने लगे.
इससे सुबह काम से जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रदशनकारियों ने नगर के ज्योति प्रकाश चौक, आंबेडकर चौक, मुनीम चौक, पुलिस चौकी को घंटों जाम कर जिला प्रशासन के विरोध में जम कर नारे लगाये. इस दौरान समाहरणालय जा रहे पदाधिकारियों को भी परेशानी हुई. सिंडिकेट जाम का नेतृत्व राहुल सिंह और अमरजीत सिंह ने किया.
मनीष कुमार एवं रामनारायण के नेतृत्व में मुनीम चौक, मुकेश कुमार खरवार के नेतृत्व में पीपी रोड, अजय कुमार, नीरज जेपी, सुमित राय तथा विमल सिंह के नेतृत्व में आंबेडकर चौक, कौमी एकता दल के जिलाध्यक्ष रिंकू यादव तथा बिट्टू कुमार के नेतृत्व में श्मशान मोड़ चरित्रवन, इंद्रजीत चौबे, पवन कुमार, नवी हुसैन, प्रभाकर ओझा के नेतृत्व में यमुना चौक, मो इस्तियाक व सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में नया बाजार आश्रम मोड़, धनजी सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा व बबलू पासवान के नेतृत्व में ज्योति प्रकाश चौक को जाम किया गया.
इस दौरान उड़न दस्ते के रूप में रतन सिंह एवं सौरभ तिवारी सभी चौक-चौराहों पर भ्रमण करते रहे. वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक शहर में सीवरेज का काम पूरा नहीं हो पाया है. यदि इसे शीघ्र पूरा नहीं किया जायेगा, तो आंदोलन जारी रहेगा.