नगर के सिविल लाइन स्थित अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है. इससे आसपास के मरीजों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल अस्पताल में ओपीडी की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. अस्पताल में रोजाना 30 से 40 मरीज पहुंचते हैं. बावजूद इसके मरीजों क ो कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोगों का कहना है कि अक्सर डॉक्टर गायब रहते हैं. वहीं, अस्पताल में हमेशा दवा की भी कमी रहती है. मरीजों को ज्यादातर दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ती है.
Advertisement
अनुमंडल अस्पताल बदहाल सुविधाओं की घोर कमी
नगर के सिविल लाइन स्थित अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है. इससे आसपास के मरीजों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल अस्पताल में ओपीडी की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. अस्पताल में रोजाना 30 से 40 मरीज पहुंचते हैं. बावजूद इसके मरीजों क ो कोई सुविधा […]
मरीजों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं
अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए कुरसी या बेंच तक नहीं है. मरीजों क ो डॉक्टर से मिलने के वक्त भी खड़ा ही रहना पड़ता है. डॉक्टर की अनुपस्थिति में मरीजों को खड़े-खड़े ही इंतजार करना पड़ता है.
पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं
अस्पताल की बदहाली का आलम यह है कि परिसर में एक भी चापाकल नहीं है. मरीजों और उनके परिजनों को पानी के लिये परिसर से दूर स्थित एक चापाकल पर निर्भर रहना पड़ता है. मरीज दवा खाने के लिये घर से पानी लेकर आते हैं या फिर उन्हें पानी खरीदना पड़ता है.
घोषणा के बाद भी नहीं बढ़ी सुविधा
अस्पताल की बदहाली का मामला काफी पुराना है. बहुत पहले अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही गयी थी. कहा गया था कि यहां प्रसव की भी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. यही वजह थी कि यहां ए ग्रेड की एएनएम की नियुक्ति भी की गयी. लेकिन स्थानीय लोग अबतक इस सुविधा से वंचित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement