बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित एक किराना दुकान पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर दुकानदार पर गोली चला दी. हालांकि की गोली किसी को नहीं लगी. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी.
Advertisement
लूट का विरोध करने पर दुकानदार पर चलायी गोली
बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित एक किराना दुकान पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर दुकानदार पर गोली चला दी. हालांकि की गोली किसी को नहीं लगी. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों […]
बताया जाता है कि कृष्णाब्रह्म के रहनेवाले निर्मल कुमार साह उर्फ मुन्नीजी मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान पर बैठे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आये और उन्हें हथियार दिखाकर पैसे की मांग करने लगे. जब दुकानदार निर्मल कुमार साह ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी.
किसी तरह से दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचायी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. किसी तरह से दुकानदार निर्मल कुमार साह ने इसकी सूचना कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच करने लगी.
साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलसा कर लिया जायेगा. वहीं सूत्रों की मानें तो दुकानदार पर प्रेम प्रसंग को लेकर अपराधियों ने गोली चलायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement