बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में फांसी का फंदा बनकर तैयार हो चुका है. इस संबंध में जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि फांसी के फंदे भेजे जाने को लेकर हम तैयार हैं. जब भी आदेश आयेगा, इसे भेज दिया जायेगा.
Advertisement
बक्सर सेंट्रल जेल में फांसी का फंदा बनकर तैयार
बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में फांसी का फंदा बनकर तैयार हो चुका है. इस संबंध में जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि फांसी के फंदे भेजे जाने को लेकर हम तैयार हैं. जब भी आदेश आयेगा, इसे भेज दिया जायेगा. उनकी मानें तो तिहाड़ जेल से फांसी के फंदे तैयार रखने को […]
उनकी मानें तो तिहाड़ जेल से फांसी के फंदे तैयार रखने को कहा गया है. इसी के बाद जेल के कैदियों और कुशल कारीगरों द्वारा फांसी के फंदों को बनाने का काम शुरू किया गया था जो अब लगभग पूरा हो चुका है. भेजे जाने के लिए अभी कोई आदेश नहीं आया है.
आदेश मिलने पर भेजा जायेगा. मालूम हो कि बक्सर सेंट्रल जेल में ही फांसी के फंदे तैयार किये जाते हैं. देश के किसी भी जेल में फांसी दिये जाने के लिए बक्सर कारा प्रशासन को ही डिमांड का पत्र आता है और इसके बाद उचित राशि लेकर आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है. वैसे भी ब्रिटिश जमाने के इस जेल से फांसी के फंदे का निर्यात आवश्यकतानुसार पूरे भारत में किया जाता है
लेकिन फांसी का फंदा बनाने के आदेश के साथ सजायाफ्ता के संबंध में कोई सूचना जेल प्रशासन को नहीं दी जाती है, ऐसे में बक्सर केंद्रीय कारा के अधिकारियों को भी यह नहीं पता होता है कि भेजे गये फांसी के फंदे पर किसे लटकाया जायेगा. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि बक्सर केंद्रीय कारा में निर्मित फंदे से अफजल गुरु को फांसी दी गयी थी, लेकिन मोहम्मद अजमल कसाब के फांसी का फंदा बक्सर जेल से नहीं भेजा गया था .
अंतिम बार पटियाला जेल में वर्ष 2016 में दो फंदे भेजे गये थे लेकिन उन फंदों से कोई फांसी संबंधित सूचना बाद में भी नहीं मिल पाई थी. बताते चलें कि केंद्रीय कारा में निर्मित फांसी के फंदे की कीमत 1725 रुपये थी, लेकिन पीतल के दाम में बढ़ोतरी के बाद अब उसकी कीमत नये सिरे से निर्धारित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement