बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सावां बहार गांव के समीप तेज रफ्तार कार मंगलवार की सुबह पेड़ से टकरा गयी. कार में सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
Advertisement
पेड़ से टकरायी कार आधा दर्जन जख्मी
बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सावां बहार गांव के समीप तेज रफ्तार कार मंगलवार की सुबह पेड़ से टकरा गयी. कार में सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर […]
मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सांवा बहार गांव के हरिहर चौबे के पुत्र कृष्णाकांत चौबे, सुनील यादव के पुत्र राहुल यादव, मनोज चौबे के पुत्र सोनू चौबे, बड़क चौबे के पुत्र अंकित चौबे, मदन चौबे के पुत्र अंकुर चौबे, सुमन चौबे के पुत्र ताराकांत चौबे एक कार पर सवार होकर मंगलवार की सुबह बाजार से अपने गांव जा रहे थे. तेज रफ्तार होने के कारण कार चालक संतुलन खो दिया.
इस कारण कार एक पेड़ से टकरा गयी. कार में सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगो ने जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. सावां गांव के रहने वालों लोगों ने बताया कि नयी कार खरीद कर आयी थी. कार को पूजा कराने के लिए युवक मिठाई खरीदने के बाद बाजार गये थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement