36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या के मामले में दो ने किया सरेंडर

बक्सर, कोर्ट : ब्रह्मपुर थाना कांड संख्या 107/ सन् 2018 के अभियुक्त आशा देवी एवं मुन्ना साह ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से जमानत की याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि थाना के ही गायघाट के रहने वाले जीतन शाह […]

बक्सर, कोर्ट : ब्रह्मपुर थाना कांड संख्या 107/ सन् 2018 के अभियुक्त आशा देवी एवं मुन्ना साह ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से जमानत की याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि थाना के ही गायघाट के रहने वाले जीतन शाह की पुत्री पुष्पा कुमारी की शादी जवही जगदीशपुर में की गयी थी. जहां ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी.

इसी बीच फोन से सूचना मिली कि पुष्पा की तबीयत खराब हो गयी है जिसका इलाज कराने के लिए ससुराल के लोग अस्पताल ले गये हैं लेकिन, उसके घर जाने पर आसपास के लोगों ने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है तथा लाश को छिपा दिया गया है.
गिरफ्तार होने के डर से सभी अभियुक्त फरार हो गये हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी. पुलिस दबिश के कारण दोनों अभियुक्तों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जहां से उन्हें केंद्रीय कारा एवं महिला कारा भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें