बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो युवकों का पीटने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों का इलाज कर घर भेज दिया. वहीं जख्मी युवक के बयान पर एक नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
आपसी विवाद में दो लोगों को पीटा, मामला हुआ दर्ज
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो युवकों का पीटने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों का इलाज कर घर भेज दिया. वहीं जख्मी युवक के बयान […]
पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि सोहनीपट्टी के रहने वाले मोनू राइन 6 नवंबर को अपने घर में थे. इसी बीच बेचन यादव पंद्रह से बीस लोग लाठी-डंडे और तलवार को लेकर घर पर पहुंचे, जहां बेचन ने मोनू राइन को घर से बुलाया और उसे बाहर खींचकर सभी लोग लाठी-डंडे से पीटने लगे.
अपने बेटे को पिटता देख उसकी मां बचाने आयी तो सभी लोगों ने उसकी मां को पकड़कर घर के अंदर बंद कर दिया. इसी बीच मोनू राइन का छोटा भाई राजू राइन भी आ पहुंचा. उसे भी सभी लोगों ने पकड़कर पीटने लगे. जब दोनों अधमरा हो गये तो सभी लोग दोनों को छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये.
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों का इलाज कर घर भेज दिया. वहीं मोनू राइन के बयान पर बेचन यादव समेत पंद्रह लोगों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी. मोनू राइन ने पुलिस को बताया कि शिव शंकर गुप्ता को घर के आगे टीवी के तार को हटाने के लिए कहा गया था.
तब उनकी पत्नी ने कहा था कि आपको एक दिन जरूर पिटवाऊंगी. मुझे शक है कि उनकी पत्नी के बहकावे में आकर बेचन यादव ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement