बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित एमवी कॉलेज में बुधवार को स्नातक पार्ट वन में दाखिला को ले अंतिम तिथि को लेकर उमड़ी छात्रों की भीड़ के दौरान एक महिला शिक्षिका के साथ छेड़खानी व मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं कुछ शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार किये जाने की घटना सामने आया है.
Advertisement
एमवी कॉलेज में शिक्षकों के साथ मारपीट व छेड़खानी
बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित एमवी कॉलेज में बुधवार को स्नातक पार्ट वन में दाखिला को ले अंतिम तिथि को लेकर उमड़ी छात्रों की भीड़ के दौरान एक महिला शिक्षिका के साथ छेड़खानी व मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं कुछ शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार किये जाने की घटना सामने […]
यह घटना उस समय हुई जब स्पॉट नामांकन को लेकर काफी संख्या में अर्थशास्त्र विभाग में पहुंचे छात्रों ने जानकारी लेने पहुंचे थे. तभी कुछ शरारती तत्वों ने महिला शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. छात्रों के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर महिला शिक्षिका रो पड़ी. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के सभी शिक्षक गोलबंद होकर चल रहे नामांकन कार्य को ठप करा दिया व सभी काउंटर बंद करा दिये.
शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने घटना के विरोध में बैठक कर जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की. शिक्षकों का कहना है कि आये दिन कॉलेज में कुछ शरारती तत्वों द्वारा शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जिस कारण पठन-पाठन का माहौल बिगड़ता जा रहा है. शिक्षकों ने इसकी जानकारी प्राचार्य को दूरभाष से दी.
प्राचार्य डॉ नवीन शंकर ने कहा कि शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. प्राचार्य ने शासन-प्रशासन से कॉलेज में पुलिस बल तैनात करने की मांग की है. बता दें कि स्नातक भाग-1 में स्पॉट नामांकन को ले गुरुवार को अंतिम तिथि थी. शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के तालाबंदी किये जाने के बाद दोपहर बाद नामांकन का कार्य ठप हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement