31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडों में सृष्टि को मिला रजत पदक

बक्सर : उसे गुमान है कि मेरी उड़ान कम है, मुझे यकीन है कि ये आसमां कम है. नफस अम्बालवी का यह शेर पीपी रोड की रहने वाली सृष्टि राज पर सटीक बैठती है. डीएवी स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा सृष्टि मेहनत की बदौलत ताइक्वांडो खेल में लगातार कई मेडल अपने नाम कर […]

बक्सर : उसे गुमान है कि मेरी उड़ान कम है, मुझे यकीन है कि ये आसमां कम है. नफस अम्बालवी का यह शेर पीपी रोड की रहने वाली सृष्टि राज पर सटीक बैठती है. डीएवी स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा सृष्टि मेहनत की बदौलत ताइक्वांडो खेल में लगातार कई मेडल अपने नाम कर चुकी है.

30 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर 2019 में आयोजित तीन दिवसीय इस्ट जोन सीबीएसइ के ताइक्वांडो गेम में रजत पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. इस गेम में बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश के सीबीएसइ विद्यालयों के बच्चे शामिल थे.
इस उपलब्धि पर सृष्टि के दादा छत्रपति पासवान, छोटा भाई प्रतीक राज और जिले के बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है. इसके पूर्व 2018 में दिल्ली में आयोजित डीएवी स्कूल के नेशनल गेम में सृष्टि ने सिल्वर और फेडरेशन बिहार की ओर से आयोजित मुंगेर में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
आत्मसुरक्षा के लिए शुरू किया गया यह खेल सृष्टि के जीवन की दिशा अब तय करने लगी है. यह खेल इतना आसान नहीं था, जहां पिता प्रदीप कुमार यूको बैंक के कर्मी होते हुए अपनी बेटी का पूरा हौंसला बढ़ाया. वहीं मां रंजना रानी ने एक गृहिणी होकर भी बेटी के लिए पूरा समय निकालती है. कोच संजय कुमार सिंह बताते हैं कि सृष्टि विलक्षण प्रतिभा की धनी छात्रा है.
इसी प्रतिभा के कारण जिले के बुद्धा ताइक्वांडो प्रशिक्षण संस्था में उसे निःशुल्क प्रशिक्षण मिलता है. सृष्टि का अगला प्रयास इसी माह में आरा में आयोजित स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत तीन दिवसीय आयोजित खेल में है. सबकी निगाहें अब इस पर टिकी है. सृष्टि न सिर्फ खेल में बेहतर कर रही है बल्कि पढ़ाई में भी अपना एक स्थान बनाये रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें