28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण पदाधिकारी को छात्रों ने बनाया बंधक

बक्सर : कोईपुरवा छात्रावास के छात्रों ने मूलभूत सुविधा नहीं मिलने पर कल्याण पदाधिकारी को बंधक बना लिया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से मेस बंद है. गुरुवार की शाम सात बजे बजे कल्याण पदाधिकारी राम इकबाल राम छात्रावास का निरीक्षण करने गये तो छात्रों ने उन्हें बंधक बना लिया. छात्रों ने जिला […]

बक्सर : कोईपुरवा छात्रावास के छात्रों ने मूलभूत सुविधा नहीं मिलने पर कल्याण पदाधिकारी को बंधक बना लिया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से मेस बंद है. गुरुवार की शाम सात बजे बजे कल्याण पदाधिकारी राम इकबाल राम छात्रावास का निरीक्षण करने गये तो छात्रों ने उन्हें बंधक बना लिया.

छात्रों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीएम को बुलाने की मांग किया. छात्रों ने बताया कि तीन दिनों से मेस में खाना नहीं बन रहा है, जिससे छात्रों को भूखा रहना पडा. पानी की कोई व्यवस्था नहीं है.
छात्रों ने बताया कि छात्रों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा भी नहीं मिल रही है. जब-जब अधिकारियों को आवेदन दिया जाता है तो केवल आश्वासन मिलता है. कभी-कभी अधिकारी छात्रावास से हटाने की धमकी भी देते है. कई बार तो अधिकारी मारने पर उतारु हो जाते है.
जब तक डीएम नहीं आते तब तक नहीं छोड़ेंगे. वही इसकी सूचना मिलते सी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने में छूट गयी. करीब 2 घंटे के बाद नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के आश्वासन के बाद छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी को छोड़ दिया. नगर थानाध्यक्ष राहुल के बारे में बताएं छात्रों को समझा लिया गया है. दो दिनों के अंदर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन के बाद छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी को छोड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें