बक्सर : बक्सर पुलिस अधिवक्ता चितरंजन सिंह हत्याकांड को लेकर सख्त नजर आ रही है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही सभी आरोपितों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में जुट गयी है. बहुत जल्द पुलिस सभी आरोपितों की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में आवेदन देगा, जहां कोर्ट से आदेश मिलते ही पुलिस आरोपितों की संपत्ति कुर्क करेगी.
Advertisement
हत्याकांड में फरार आरोपितों की जब्त होगी संपत्ति
बक्सर : बक्सर पुलिस अधिवक्ता चितरंजन सिंह हत्याकांड को लेकर सख्त नजर आ रही है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही सभी आरोपितों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में जुट गयी है. बहुत जल्द पुलिस सभी आरोपितों की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में आवेदन देगा, जहां […]
सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों की संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द सभी की संपत्ति को कुर्क कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. अगर एक-दो दिनों में आरोपित गिरफ्तार नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जायेगी.
बता दें कि 21 अगस्त की शाम अपराधियों ने सिविल कोर्ट से घर लौट रहे अधिवक्ता चितरंजन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी, जिसमें उनके भाई जगमोहन सिंह के बयान पर स्व. खूंटी यादव के दो पुत्र समेत सात लोगों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है और आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. जब सभी आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्की करने की तैयारी में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement